Today Breaking News

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गये व्यापारी को जमानियां पुलिस ने पीटा, एसपी से की शिकायत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव निवासी बर्तन व्यापारी के घर से चोरों ने देर रात दो लाख नकदी और ढाई लाख के आभूषण उड़ा दिए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वह फरियाद लेकर थाने पहुंचा तो शिकायत पर कार्रवाई के बजाय कोतवाल ने भगा दिया, वहीं पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की।

वहीं अब इस मामले में पीडित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जमानियां के हेतिमपुर गांव निवासी बर्तन व्यापारी फरियादी अलख निरंजन (55) ने बताया कि खाना खाने के बाद परिजनों के साथ सोए हुए थे।

देर रात करीब एक बजे चोर घर में घुस बक्सा, अटैची, तीन बैग में रखे गहना ढाई लाख के आभूषण और दो लाख रुपये के साथ मोबाइल चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने के बाद डायल-112 पुलिस को सूचना दी , पीड़ित ने बताया कि वह सुबह करीब छह बजे कोतवाली पहुंचा और घटना से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र दिया।

मौजूद पुलिस कर्मी ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद सुबह 10 बजे आने को कहा। इसके बाद व्यापारी अपनी पत्नी जीउती देवी के साथ कोतवाली पहुंचे। वहां पुलिस कर्मियों द्वारा पुन: प्रार्थना पत्र देने की बात कही गई। जब उन्होंने सुबह प्रार्थना पत्र देने की बात कही तो पुलिस कर्मी भड़क गये।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि दो लाख रुपये नकदी चोरी की बात सुनकर कोतवाली प्रभारी भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और बाहर भगा दिया। बाहर निकलते ही मौजूद चार से पांच की संख्या में पुलिसकर्मी मिलकर मारने-पीटने लगे। जब पत्नी बचाने के लिए आगे बढ़ी तो उसे भी मारा-पीटा।

फरियादी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि पीड़ित प्रार्थना पत्र लेकर आया था, प्रार्थना पत्र की छानबीन की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।

'