गाजीपुर में 'फुट' के 'पाथ' पर खड़ीं बाइकें, कहां पांव रखें राहगीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में वैसे तो सभी बाजारों व मोहल्लों के फुटपाथ पर कब्जा हो गया है, लेकिन मुख्य बाजार महुआबागा, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, रायगंज आदि मोहल्लों में राहगीरों को काफी परेशानियां होती है। सभी फुटपाथ पर कब्जा हो जाने से पैदल चलने वाले राहगीर कैसे जाएं, यह परेशानी का सबब हो गया है। जनता संकरे मार्ग पर चलने को मजबूर है। अधिकारियों ने भी समय-समय पर यहां निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने की बात कही पर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
मुख्य बाजार महुआबाग में दोनों तरफ फुटपाथ पर दुकानों का कब्जा है। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी फुटपाथ पर सजी दुकानें मुख्य बाजार से नहीं हटाई जाती हैं। बहुत से जगह तो ऐसा है कि मकान मालिकों ने अपने-अपने दुकानों के सामने फुटपाथ को भी किराये पर दे दिया है। ऐसे में सड़क मार्ग संकरा हो जाता है और मजबूरी में लोगों को आवागमन करना पड़ता है।
महुआबाग तिराहा से ददरीघाट चौराहे पर जाने वाले मार्ग का भी यही हाल है। पूरे फुटपाथ पर दिनभर कतार में बाइकें खड़ी रहती हैं। रंग-विरंगे इंटरलाकिग ईंट से बने करीब तीन से चार फिट चौड़ा फुटपाथ दिन में तो नजर ही नहीं आता है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ पर अतिक्रमण होने के कारण अपने-अपने दोपहिया व बाकी वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं। पूछो तो कहते हैं कि फुटपाथ पर कब्जा है तो आखिर वह कहां चलें और कहां वाहन खड़ा करें।
अधिकारियों से पूछों तो उनका यही कहना होता है कि चेतावनी दी गई है। शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जाएगी। इन बाजारों में अगर चार पहिया वाहन आ जाए तो वाहन घंटों तक रेंगते रहते हैं। फुटपाथ पर कब्जा होने से कभी-कभी बड़े वाहन भी सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सामान खरीदने लगते हैं, इससे और भीषण जाम लग जाता है।
गाजीपुर शहर में स्थित बैंकिग प्रतिष्ठानों और एलआइसी के सामने सबसे अधिक बाइकें खड़ी रहती हैं। इन प्रतिष्ठानों के सामने पार्किंग की व्यवस्था न होने से बाइकें बेतरतीब खड़ी होने से लोगों को परेशानी होती है। बाइकों की वजह से पैदल निकलना भी मुश्किल होता है।