बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल नहीं जाने के कारणों का लगाएं पता, राज्य स्तर पर होगा समाधान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बच्चे विद्यालय क्यों नहीं जा रहे हैं। अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस सवाल का जवाब तलाशना होगा। अभिभावकों से मिलकर इसका कारण पता लगाना होगा और इसकी रिपोर्ट शासन को देनी होगी। इस पर मंथन कर राज्य स्तर पर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने शनिवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए नामांकन बढ़ाने को कहा है।
बैठक के बाद जागरण से बातचीत में विशेष सचिव ने कहा कि अधिकारियों को नामांकन बढ़ाने के साथ सख्त निर्देश दिए गए हैं। हर जिले से कारण पता किया जा रहा है कि बच्चे क्यों स्कूल नहीं जा रहे और इसका उचित समाधान भी किया जाएगा। शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचने व समूह में आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश है। इससे शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में सही जानकारी हो सकेगी। कहा गया है कि अधिकारी व शिक्षक यह प्रयास करें की डीबीटी के माध्यम से जो राशि अभिभावकों को खाते में मिली है, उसका बच्चे के लिए पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदें।
अगला डीबीटी पिछली राशि के सदुपयोग के बाद ही दी जाएगी। इसके लिए पोशाक पहने बच्चे का डिजिटल फोटो अपलोड कराया जाएगा। उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत वाराणसी में हुए नामांकन की स्थिति पर संतोष जाहिर किया। बैठक में वाराणसी मंडल के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अवध किशोर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राकेश सिंह सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक मौजूद थे।