ओवैसी के बड़े भाई हैं आजम खान, पार्टी में आए तो स्वागत, बोले AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने सपा नेता आजम खान को पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने शनिवार को जेल में बंद आजम खान को चिट्ठी लिखकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सवाल किया है।
लिखा है कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आप (आजम खान) जेल से बाहर आएं। आपकी रिहाई के लिए उन्होंने एक बार भी सड़क से संसद तक लड़ाई नहीं लड़ी। अखिलेश यादव मुस्लिमों के हमदर्द नहीं हैं। क्योंकि अगर आपकी हत्या होती है तो वह भाजपा को ही दोषी बताएंगे। आपकी फोटो लगाकर मुस्लिमों से वोट मांगेंगे।
26 माह से जेल में बंद आजम खान का अखिलेश ने हालचाल तक नहीं जाना
फरहान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुउद्दीन ओवैसी आजम खान को अपना बड़ा भाई मानते हैं। अगर आजम खान पार्टी में शामिल होते हैं तो वह सर्वेसर्वा रहेंगे। आप दोनों एक साथ होंगे तो सपा और भाजपा का उत्तर प्रदेश से खात्मा तय है। कहा कि वह प्रदेश प्रवक्ता हैं और इसलिए चिट्ठी भेजकर आजम खान को पार्टी में आने का न्यौता दिया है। 26 माह से आजम खान जेल में बंद हैं। इस दौरान वह अस्पताल में भी रहे, लेकिन अखिलेश यादव उनकाे देखने एक भी बार अस्पताल और जेल नहीं गए।
चिट्ठी में यह भी लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी से चुनाव से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि विधानसभा चुनाव तक आजम खान को जेल में ही रहने दें। इससे साफ होता है कि सपा ने आजम खान के पूरे परिवार के राजनीतिक कद को बढ़ने नहीं दिया। चिट्ठी में प्रदेश प्रवक्ता ने लिखा कि अखिलेश का बस नहीं चला, अन्यथा आजम खान और उनके परिवार की हत्या तक करवा देते। सपा ने भाजपा की नजर में आजम को दुश्मन बना दिया।
आजम खान का करेंगे स्वागत
एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने जो पत्र लिखा है वह उनकी निजी राय है। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि शौकत अली यह भी जोड़ते हैं कि यदि सपा नेता आजम खान पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका हम स्वागत करेंगे।