Today Breaking News

ये क्या! अनुपमा ने बनाया बा को मारने का प्लान, सास की जान लेने के लिए ऐसे रची साजिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा में अनुपमा का किरदार निभाने वाली अदाकारा रूपाली गांगुली खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इस टीवी सीरियल की वजह से अब रूपाली गांगुली को घर-घर में अनुपमा के नाम से पहचाना जाता है। अनुपमा अब हर घरेलू औरत के लिए एक आइकन की तौर पर उभर कर आई हैं। 

हाल ही में रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपमा अपनी सास यानी बा को जान से मारने का प्लान बना रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इतनी संस्कारी बहू अपनी सास को मारने का प्लान कैसे बना सकती है।

रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने सभी को अचंभे में डाल दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपमा और बा एक झूले पर बैठे हुए हैं। जिसके बाद बा यह कहती हैं कि चलो आज बहू को आजमाते हैं। फिर बा अनुपमा से पूछती हैं कि 'अगर मैं पलंग पर बैठूंगी तो तुम कहां बैठोगी?' इस बात का जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि 'मैं सोफे पर बैठूंगी।' फिर बा पूछती हैं कि 'अगर मैं सोफे पर बैठ गई तो?' तब अनुपमा कहती है 'मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।' इसके बाद बा ने कहा कि 'अगर मैं जमीन पर बैठ गई तो?' इस सवाल का जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि 'मैं जमीन में गड्ढा खोदकर बैठ जाऊंगी।' तब अनुपमा को आजमाते हुए बा फिर से उससे पूछती हैं कि 'अगर मैं गड्ढे में बैठ गई तो?'

तब अनुपमा जो कहती है उसे सुनकर लोग जोर-जोर से हंसने लगे। अनुपमा ने कहा कि 'फिर मैं गड्ढे में मिट्टी डालकर किस्सा ही खत्म कर दूंगी।' यह सुनकर बाप को जोर का झटका लगता है जिसके बाद अनुपमा बा के पैर दबाने लग जाती है और माफी मांगती है। रूपाली गांगुली का यह इंस्टाग्राम रील बहुत दिलचस्प है। वह अक्सर बा के साथ इंस्टाग्राम रील्स शेयर करती रहती हैं।

'