अनुपमा की खुशियों पर लगी इस शख्स की नजर तो मामा जी ने बिगाड़ा बा का खेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. आखिरकार वह तारीख आने वाली है जब अनुपमा अनुज की हो जाएगी। शादी से पहले फिलहाल शाह परिवार वाले इन दोनों की सगाई की तैयारी कर रहे हैं। अनुपमा और अनुज की राह में अब कुछ परेशानियां आने वाली हैं। आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि बापूजी अपने परिवार से छुपकर जीके के साथ डॉक्टर के पास जाते हैं।
वहां उन्हें यह पता चलता है कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। सर्जरी की बात सुनते ही बापूजी बहुत परेशान हो जाएंगे। इसके साथ यह भी देखा जाएगा कि अनुज और अनुपमा की सगाई को रोकने के लिए बा एक चाल चलेंगी। लेकिन मामा जी बा के खेल को बिगाड़ देंगे।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि शाह परिवार में अनुज की धमाकेदार एंट्री होती है। जैसे ही वह शाह परिवार में आता है वैसे ही अनुपमा से मिलने के लिए बेताब हो जाता है। जब वह अनुपमा से मिलता है तब अनुपमा अनुज को देखकर बहुत खुश हो जाती है। इसके बाद अनुज और अनुपमा की सगाई को रोकने के लिए बा अपनी मां को फोन लगाने लग जाती हैं लेकिन मामा जी बीच में आ जाते हैं और उनके प्लान को तहस-नहस कर देते हैं। वह बा से कहते हैं कि उन्हें अनुज और अनुपमा की शादी से दूर रहना चाहिए।
एक तरफ बा जहां अनुज और अनुपमा की शादी रोकने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रही हैं तो वहीं राखी भी अनुपमा की इज्जत उछालने का मौका नहीं छोड़ रही है। आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि जब पूरा परिवार अनुज और अनुपमा का स्वागत करेगा, तब सगाई के दौरान राखी अनुपमा की इज्जत उछालने लगेगी। वह सभी मेहमानों के सामने अनुपमा को जलील करेगी।