Today Breaking News

अनुपमा का ये था 17 साल पुराना सपना, बड़ी बा ने ऐसे की थी बहू की अमेरिका जाने में मदद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा एकबार फिर से अपने नए सफर पर निकलने वाली है। क्योंकि जहां पहले ही टेलीविजन जगत पर टीवी सीरियल अनुपमा राज कर रहा है तो वहीं अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अनुपमा- नमस्ते अमेरिका टेलिकास्ट होने जा रहा है। मेकर्स ने अनुपमा के प्रीक्वल के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 

अब एक वेब सीरीज के तौर पर डिज्नी-हॉटस्टार पर अनुपमा- नमस्ते अमेरिका 3 दिन बाद शुरू होने वाला है। लगातार मेकर्स द्वारा अनुपमा- नमस्ते अमेरिका के नए प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं, जिसके जरिए दर्शकों को कहानी के बारे में हिंट मिल रही है। अब अनुपमा का आखिर क्या था 17 साल पुराना सपना इसका खुलासा हो चुका है। 

अमेरिका में इस सपने को पूरा करने जा रही थी अनुपमा 

अनुपमा- नमस्ते अमेरिका का नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें आप भी देख सकते हैं कि अनुपमा अपनी खास कहानी की शुरुआत करने के लिए कितनी एक्साइटेड है। क्योंकि उसे अब अमेरिका जाने का एक बड़ा मौका मिला है। जी हां, इसबार अनुपमा अपनी 17 साल पुरानी कहानी सभी दर्शकों को दिखाना चाहती हैं। जब अनुपमा सिर्फ 28 साल की थीं और उसके जीवन में डांस को लेकर एक बड़ा सपना था। अमेरिका जाकर अनुपमा को ना सिर्फ डांस करने का बल्कि सिखाने का भी एक बेहतरीन अवसर मिला था।

बड़ी बा का मिला हर जगह सपोर्ट

अनुपमा- नमस्ते अमेरिका में बड़ी बा का बहुत अहम रोल होगा। क्योंकि शाह हाउस में सिर्फ एक वही थी जो अनुपमा का सपना साकार करना चाहती थी। इसलिए ना सिर्फ वो अनुपमा के इंग्लिश सीखने पर जोर देती है बल्कि उसे समाज के तानों से भी बचाती है। हाल ही में सामने आए अनुपमा- नमस्ते अमेरिका के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स आकर कहता है कि- 'सुना है अनुपमा अमेरिका जाने वाली है, डांस करने और डांस सिखाने... अच्छा लगता है क्या ऐसे अच्छे घर की बहू डांस-वांस करे...।' इसपर जवाब में बा कहती है- 'अरे-अरे मुकुल भाई गिर गई ना आपकी सोच... वो सके तो उठा लीजिए...।'  

कब से शुरू हो रहा अनुपमा-नमस्ते अमेरिका 2007?

मेकर्स अनुपमा के पुराने और अनदेखे सफर को दिखाना चाहते हैं। अनुपमा-नमस्ते अमेरिका शो 25 अप्रैल 2022 से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शक इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे। शो का नाम नमस्ते अमेरिका अनुपमा 2007 रखा गया है। 

'