अनुपमा से कोल्ड वॉर की खबरों पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पर्सनल और प्रोफेशनल...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी का हिट सीरियल 'अनुपमा' लगातार टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है। सीरियल में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और वनराज को इस बात का काफी बुरा लग रहा है। सीरियल में कई बार अनुपमा और वनराज के बीच नफरत और लड़ाई दिखाई गई है। ऐसे में खबरें आ रही थी कि असल जिंदगी में भी रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। अब इस बात पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और रुपाली संग अपने बॉन्ड के बारे में बताया है।
अनुपमा-वनराज के बीच कोल्ड वॉर की क्या है सच्चाई?
एक्टर सुधांशु पांडे ने स्पॉटबॉय ई को इंटरव्यू देते हुए अपने और रुपाली के बॉन्ड के बारे में बताया है। एक्टर कहते हैं, 'रुपाली और मेरे बीच कोल्ड वॉर होने की सभी खबरें सिर्फ अफवाह है। मुझे लगा था कि उनके बर्थडे पार्टी के बाद कोल्ड वॉर को लेकर चल रही अफवाहें खत्म हो जाएंगी। क्योंकि हमने पार्टी में साथ में काफी मजे किए और डांस किया। सोशल मीडिया पर शेयर हुई फोटोज में हम साथ में हंसते और मजे करते हुए दिख रहे थे।'
झूठी है कोल्ड वॉर की बातें
सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली को लेकर आगे कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि इन सभी आधारहीन अफवाहों को खत्म कर दिया जायेगा, क्योंकि इनमें वाकई कोई सच्चाई नहीं है। शो में हमारे बीच कुछ भी चल रहा हो हम रियल लाइफ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट की बात है तो रुपाली अपने पार्टनर अनुज के साथ वीडियो शेयर करती हैं और मैं मदालसा शर्मा के साथ। ऐसे में ये चीजें प्रोफेशनल हैं, इसमें कुछ पर्सनल नहीं है।'
शो को मिल रहा दर्शकों का प्यार
'अनुपमा' की बात करें तो शो को दर्शकों का लगातार प्यार मिल रहा है। आएदिन सोशल मीडिया पर अनुपमा ट्रेंड होने लगता है। सिर्फ यही नहीं शो के किरदार अनुज कपाड़िया और अनुपमा भी ट्रेंड होते हैं। अब दर्शकों को इसके प्रीक्वल 'नमस्ते अमेरिका' का बेसब्री से इंतजार है। 25 अप्रैल से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शो का प्रीक्वल रिलीज किया जायेगा। इसमें अनुपमा की जिंदगी के पुराने किस्सों को दिखाया जायेगा। इसका प्रोमो रिलीज किया जा चुका है, जिसपर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं।