एयरलाइंस कंपनियों ने दिया सस्ते टिकट का ऑफर, वाराणसी से मुंबई का सफर कीजिए बहुत ही कम रेट पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए शहर के बाहर जाने योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए। आपकी सस्ती और सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए विमानन कंपनियां जोरदार आफर ले आयी हैं। इसके तहत यात्री सस्ते दर पर टिकट खरीदकर हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे। टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। विस्तारा एयरलाइंस, इंडिगो, स्पाइस जेट, गो एयर, का यह आफर चुनिंदा उड़ानों की इकोनामी क्लास के लिए एक तरफा किराए पर उपलब्ध रहेगा।
ऑफर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर आदि की उड़ानों के लिए मान्य है। इसके तहत वाराणसी से मुंबई का किराया 3248 रुपए, मुंबई से वाराणसी 2998 रुपए, वाराणसी से दिल्ली 2449 रुपए, दिल्ली से वाराणसी 2249 रुपए, गोरखपुर से वाराणसी 2249 रुपए, वाराणसी से गोरखपुर 1449 रुपए, पटना से वाराणसी 2349 रुपए है। इसके लिए 20 अप्रैल के रात्रि 12 बजे से 23 अप्रैल को रात्रि 11:59 बजे के बीच टिकट बुक करना होगा। यात्रा 20 जून से 30 सितंबर के बीच करनी होगी।
वर्तमान समय में एटीएफ (एयर टरबाइन फ्यूल) का दाम बढ़ने से विमान किराए में काफी वृद्धि हुई है। इसके चलते विमान यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। इस आफर से विमान यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। टिकट की बुकिंग आनलाइन और विमानन कम्पनियों के नजदीकी काउंटर से की जा सकती है।
साढ़े तीन घंटे देर से आया विमान, यात्री हुए परेशान
मुंबई से आने वाला स्पाइस जेट का विमान अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े तीन घंटे देर से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचा। इसके चलते यात्री और उनकी अगवानी को आए लोगों को परेशानी हुई ।स्पाइस जेट का विमान एसजी 201 का वाराणसी एयरपोर्ट आने का समय शाम 6:55 बजे है। वह लगभग साढ़े तीन घंटे की देरी से रात्रि 10:15 बजे पहुंचा। यही विमान एसजी 202 बनकर वापस वाराणसी से मुंबई शाम 7:25 बजे जाता है। देरी से आने के कारण विमान रात्रि 10:45 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ।
विमान विलंबित होने पर यात्रियों ने नाराज हुए लेकिन स्पाइस जेट प्रबंधक ने यात्रियों को समझा कर शांत कराया। उन्हें नाश्ता आदि का इंतजाम कराया गया। मुंबई से आने वाले यात्रियों की आगवानी करने आए लोग टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर परेशान होते रहे। इस बारे में स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों से विमान विलंबित हुआ है। विमान से मुंबई जाने वाले 171 यात्री थे। वहीं मुंबई से आने वाले 186 यात्री थे।