Today Breaking News

Ghazipur News: खाद्यान्न वितरण में खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई: डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खाद्य एवं रसद विभाग की विपणन एवं आपूर्ति शाखा की बैठक रायफल क्लब सभागार में सोमवार को डीएम एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं खरीद तथा खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करें, इसमें खामियां मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न उठान करते समय गोदाम पर डिस्पैच प्रभारी प्रभारी कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें । वे अपनी उपस्थिति में एफसीआई गोदाम से मार्केटिंग गोदामों के लिए निर्गत हो रहे खाद्यान्न का शत प्रतिशत तौल कराकर निकासी करायें। 

मार्केटिंग गोदामों पर खाद्यान्न प्राप्त करते समय क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, व ट्रकों को अपने समक्ष अनलोड कराएं। क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों, विपणन निरीक्षकों द्वारा अपनी देखरेख में सभी उचित दर विक्रेताओं उपजिलाधिकारियों के स्तर से निर्धारित रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न का निर्गमन शत प्रतिशत तौल होनी चाहिए। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी और विपणन एवं आपूर्ति शाखा के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सहित सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक एवं पूर्ति निरीक्षक तथा सभी पूर्ति लिपिक उपस्थित रहे।

उठान पर कराए तौल, शत प्रतिशत पाएं राशन

राजकीय बालिका इण्टर में डीएम एमपी सिंह ने उचित दर विक्रेताओं की बैठक ली। मार्केटिंग गोदामों पर सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि स्वयं उपस्थित होकर शत प्रतिशत तौल कराकर नियमानुसार खाद्यान्न का उठान करें। कार्डधारकों को कम्प्यूटरीकृत कांटा से तौल कर खाद्यान्न आदि का गुणवत्तापरक वितरण उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिया जाना चाहिए। विक्रेताओं को कड़ी हिदायत दी कि यदि कोई भी उचित दर विक्रेता अथवा विपणन शाखा का अधिकारी, कर्मचारी तथा आपूर्ति शाखा का अधिकारी, कर्मचारी अवैध धनराशि की मांग करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी।

'