मऊ में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर फिर चला बुलडोजर, गणेश दत्त मिश्रा के 60 करोड़ के अवैध कॉलोनी पर हुई कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में मुख्तार अंसारी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ आज फिर शासन प्रशासन का बुलडोजर गरजने लगा है। वहीं आज मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा के सहयोग से लगभग 60 करोड़ की अवैध तरीके से कॉलोनी डेवलपिंग कार्य पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने फिर से जनपद में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई का आगाज कर दिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद में मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति का निवेश कर यश विक्रम अनीता देवी प्रीति वर्कशीट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर विजय कुमार आदि के नाम भूमि खरीद कर अवैध तरीके से अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग की गई है। जिसे ध्वस्त किया जा रहा है.
यह भूमि गाटा संख्या 163, 164 ,170 आदि कुल भूमि रकबा लगभग 5 एकड़ भूमि पर किया गया है। बाजारू मूल्य लगभग बताया जा रहा है। अवैध प्लाटिंग और कॉलोनी विकसित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जिनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ में क्षेत्राधिकारी नगर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका तथा इंजीनियर विनियमित क्षेत्र उपस्थित रहे.