सड़क दुर्घटना में आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव की मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी और मिर्जापुर जनपद के विध्याचल थाना के अष्टभुजा चौकी पर तैनात आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शाम को आरक्षी का शव पहुंचते ही स्वजन में चीख-पुकार मच गई।
आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव बाइक से नोटिस तामिला के लिए जा रहे थे, तभी बिरोही गांव के पास सामने पशु के आ जाने से बचाव में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गए। उन्हें मिर्जापुर सदर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।
वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आरक्षी के दो बेटे शशि व अनिल तथा बेटी खुशबू है। पति की मौत से पत्नी कलिदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। शव का अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र शशि ने दी।