गर्म हवा के बीच उड़ती धूल के गुबार ने किया परेशान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लगातार दूसरे दिन भी तेज धूप के साथ ही गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। इसे लेकर रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर बना रहा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पर रहा।
पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से ही भीषण गर्मी लोगों को बेहाल करना शुरू कर दी थी। लोग गर्मी से बचाव के तरह-तरह उपाय करते नजर आये। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इधर बीच तापमान में बदलाव की संभावना कम है। पारा अभी और चढ़ सकता है।
गर्मी इतनी अधिक पड़ रही है कि धूप के बीच गर्म हवा के चलते लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल होता रहा। कड़ी धूप के चलते सुबह साढ़े 11 बजे तक ही तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया था। अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन कुछ ज्यादा गर्मी का अहसास हुआ। जरूरी काम से निकलने वालों को गर्म हवा काफी परेशान करती ही।
सड़कों पर धूल के गुबार उड़ते रहे, इससे पैदल चलने वाले राहगीर आंख मिंजते रहे। धूल उनके कपड़ों पर बैठती रही। गर्म हवा की रफ्तार करीब 24 से 26 किमी. प्रति घंटे से दर्ज की गयी। कड़ी धूप के बीच चल रही गर्म हवा त्वचा को झुलसा देने जैसी रही। पुरुषों के अलावा युवतियां व महिलाएं चेहरे पर गमछा बांधे नजर आयीं। मार्च के अंतिम सप्ताह के बाद अप्रैल माह में भी गर्मी का तेवर खूब बना हुआ है। इस माह में दूसरी बार पारा 42 से अधिक पहुंचा है।