सादात और दुल्लहपुर क्षेत्र से उतारे गए 45 लाउडस्पीकर - गाजीपुर समाचार
गाजीपुर समाचार टीम, गाजीपुर. शासन के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के साथ ही इसकी आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कराने में लगा हुआ है। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने सादात नगर व ग्रामीण अंचलों के दर्जन भर स्थानों के धार्मिक स्थलों पर लगे 28 लाउडस्पीकर उतरवाए।
इसमें सादात नगर के पांच, मजुई, इकरा, मखदुमपुर, खिदिरगंज, कुंदुरसीपुर आदि गांवों के मंदिरों व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि अब धार्मिक स्थलों पर निर्धारित मानक पर लाउडस्पीकर की आवाज रहेगी। इससे ज्यादा के आवाज बजाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। बताया कि आगामी कुछ दिनों तक सभी धार्मिक स्थलों पर जांच कर ध्वनि विस्तारक यंत्र उतारवाए जाएंगे।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर लगाए गए 17 ध्वनि विस्तारक यंत्र पुलिस ने उतरवा दिए। एसओ शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के आदेश के अनुरूप थाना क्षेत्र के 17 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटवाए गए।