Today Breaking News

गाजीपुर में 24 बिजली चोरों पर FIR दर्ज; कटिया डालकर कर रहे थे बिजली चोरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के रायगंज, कपुरपुर शहरी, सट्टी मस्जिद और उसके आस पास के क्षेत्र में मॉर्निंग रेड किया गया। जिसमें विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने, लाइन लास कम करने हेतु अभियान चलाया गया। छापेमारी में सीधे चोरी करते हुए 4 लोगों के ऊपर एवं मीटर से अलग केबल खींचकर विद्युत चोरी करते 11 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में FIR किया गया।

वहीं 9 ई-रिक्शा चालकों पर डायरेक्ट कटिया मार कर विद्युत चोरी से बैटरी चार्ज करने पर भी एफआईआर दर्ज की गई। चेकिंग टीम के प्रभारी अधिशासी अभियंता अधिकारी आदित्य पांडेय ने बताया कि शहर क्षेत्र में आगे भी कभी भी कहीं भी रेड पड़ सकती है। वहीं उपखण्ड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि दस हजार से ऊपर के बकायेदारों की भी सूची बन गयी है, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची के आधार पर प्रतिदिन चेकिंग के दौरान पकड़कर केबिल डिस्कनेक्ट की जाएगी एव बकाया पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी दस हजार से ऊपर बकाया है वे लोग तत्काल अपना बकाया राशि नजदीकी कैश काउंटर जैसे उपकेंद्र प्रकाशनगर, पीरनगर, खण्ड कार्यालय आमघाट, उपखण्ड कार्यालय लालदरवाजा पर अपना बिल का भुगतान तत्काल जमा कर दे, अन्यथा मॉर्निंग रेड में विद्युत चोरी करते पर पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुये पेनाल्टी के तौर पर राजस्व हानि भी उन्ही उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर आरसी के तहत वसूला जाएगा। चेकिंग टीम में क्षेत्रीय जेई के साथ साथ समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।


'