Today Breaking News

गाजीपुर में अंग्रेजी की यूपी बोर्ड परीक्षा में 14167 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपंन हुई। हाईस्कूल के अंग्रेजी नया पाठ्यक्रम व पुराना पाठ्यक्रम की परीक्षा व इंटरमीडिएट की फल एवं खाद्य संरक्षण, परिधान, टेक्सटाइल्स की परीक्षा करायी गयी। 

हाईस्कूल की परीक्षा में 75 हजार 874 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 61707 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 14167 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 413 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 379 उपस्थित व 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर केद्रों के निरीक्षण में सचल दल सहित जोनल मजिस्ट्रेट जुटे रहें। जनपद में 229 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा करायी जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने के लेकर पूरी तैयारी की गयी है। परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी राजकीय सिटी इंटर कालेज से की जा रही है।


'