गाजीपुर में शार्ट सर्किट से अगजनी में 135 बीघे की फसल राख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शार्ट सर्किट से लगातार अगजनी की घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में 135 बीघा गेहूं की खड़ी फसल आग में जलकर राख हो गई। तीन दिनों से लगातार शार्ट सर्किट से अगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे किसानों की खड़ी फसल मिट्टी में मिल जा रही है।
जखनिया और बहरियाबाद संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के राजापुर गांव में शार्ट सर्किट के चलते दोपहर में तीन दर्जन से अधिक किसानों का लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पाकर बहरियाबाद और भुड़कुड़ा पुलिस के साथ ही जखनियां के एसडीएम मौके पर पहुंचे। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था। ग्राम राजापुर में विद्युत आपूर्ति हेतु 33 हजार केवीए का विद्युत तार खेतों को ऊपर से गया है।
बुधवार की दोपहर में बिजली के तार पर किसी पक्षी के बैठने से हुई स्पार्किंग की वजह से नीचे खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग ने अगल बगल के खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसल को अपनी आगोश में ले लिया। विकराल रूप धारण कर चुकी आग को सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से जब तक बुझाया जाता तब तक करीब तीन दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 50 बीघे से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।
गाजीपुर जिले के ग्राम बीरभानपुर में शॉर्ट सर्किट के कारण हृदय नारायण मिश्र उर्फ गांधी की 10 बिगहे की लतरी जल कर खाक हुई 2 से 3 घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची घटनास्थल पर कोई अधिकारी नहीं आए.
वहीं, क्षेत्रीय लेखपाल सियाराम ने बताया कि 15 बीघे से अधिक फसल के जली है। एसडीएम वीर बहादुर यादव ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा। जमानिया संवाददाता के अनुसार, बुधवार की दोपहर करीब 11:45 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे करीब 25 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के बार-बार फोन के बावजूद दमकल मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
अगजनी में नईबाजार निवासी अकिल खां 5 बीघा, कमाल खां 2.5 बीघा, अशोक गुप्ता 2 बीघा, रविन्द्र गुप्ता 1.5 बीघा, राधे गुप्ता 2 बीघा, रामजी गुप्ता 1 बीघा, शंकर गुप्ता 1 बीघा, जावेद खां 2 बीघा, रामअवतार शर्मा 1 बीघा, मुख्तार खां 1 बीघा, नसीर खाँ 1 बीघा, मुस्ताक खां 1 बीघा, पप्पू खां 4 बीघा आदि कई किसानों का कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान राजू खां ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व तहसील प्रशासन को सूचित किया गया लेकिन दमकल विभाग मौके पर नही पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।