139 करोड़ की लागत से बदलेगी 19 बदहाल सड़कों की सूरत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले की 19 बदहाल सड़कों की सूरत बदलने की तैयारी है। 139 करोड़ की लागत से 131 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। चालू वर्ष में उक्त सड़कों का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
पहले कोरोना काल और फिर बाद में चुनावी वर्ष होने के कारण सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। कई मार्गों पर चलना दूभर हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सड़कों की स्थिति बदतर है। इसको देखते हुए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ने प्रस्ताव तैयार कर शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इसका कार्य होना प्रस्तावित किया गया है। बजट जारी होते ही निविदा प्रक्रिया शुरु होगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता नीरज कुमार का कहना है कि स्वीकृति मिलने के बाद शासन से बजट जारी होने के बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।
इन सड़कों की होगी मरम्मत
मार्ग का नाम किमी लागत
- हरदासपुर-गरार 5.63 459.52
- दिलदारनगर-पलिया से ताजपुर कुर्रा 5.06 430.41
- दिलदारनगर-खजूरी से अरंगी 5.57 450.86
- महाराजगंज क्रासिग से सकरा आदर्शगांव 6.25 574.47
- रायपुर से जाही 8.80 1080.45
- राहीपुर-जहानीपुर से उदासनपुर 6.52 799.19
- कुसमीकलां से मदनही-भटौली 6.72 781.06
- बिरनो रजवाहा 5.10 401.55
- गौसपुर-हरिहरपुर-सराय गोकुल रोड 5.15 621.31
- रेवतीपुर-तिलवां 5.22 644.12
- जमानियां-दिलदारनगर से उतरौली 14.20 1187.67
- सादात-प्यारेपुर-मिर्जापुर 11.85 1407.87
- कनेरी-गौरा-इकारा 5.35 604.45
- सैदपुर से देवचंदपुर रोड 6.02 757.02
- बीरपुर से पलिया लोहारपुर 8.55 987.92
- भांवरकोल से अवथहीं 6 708.30
- बोगना रायपुर से गोपालपुर बिरनो 6.50 517.63
- खोदाई दोसार से गरीहा 6.50 739.74
- गोड़उर से सोनवानी 6.65 741.55