Zahoorabad Seat Result 2022 : ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद सीट से मामूली अंतर से आगे, बसपा से कड़ा मुकाबला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की जहूराबाद सीट (Zahoorabad Seat Result 2022 ) से एक बार फिर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर मैदान में हैं। पिछली बार भाजपा के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरे राजभर इस बार सपा के साथ हैं। प्रदेश में सीएम योगी की गोरखपुर और अखिलेश यादव की करहल के बाद सभी की नजरें इसी सीट पर टिकी हैं।
शुरुआती रुझानों में जहूराबाद सीट पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर 1698 वोटों से आगे थे। बसपा की शादाब फातिमा से उनका मुकाबला दिखाई दिया। ओमप्रकाश राजभर को 4210 और शादाब फातिमा को 2512 वोट मिले थे।
भाजपा ने उन्हें फंसाने के लिए सपा के पुराने नेता और राजभर बिरादरी के ही प्रत्याशी कालीचरण को मैदान में उतारा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ प्रत्याशी दिया है। ओवैसी के खिलाफ ओवैसी की पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारा जाना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि सपा गठबंधन में जाने से पहले राजभर ने ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
राजभर के खिलाफ बीजेपी और बीएसपी ने काफी मजबूत किलाबंदी की है। अखिलेश सरकार में मंत्री रहीं शादाब फातिमा टिकट कटने के बाद बसपा में चली गईं और मायवती ने उन्हें राजभर के खिलाफ उतार दिया है। इसके बाद बीजेपी ने इस सीट से दो बार के विधायक रहे कालीचरण राजभर को टिकट दे दिया है। ऐसे में यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है।