25 मार्च को साढ़े 4 बजे इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ लेंगे शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। अब यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जारी हैं। लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ इतिहास रचने जा रहे हैं। हालांकि उससे पहले विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को साढ़े चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। योगी के शपथ ग्रहण को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रोटेम स्पीकर की भी नियुक्ति की है। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। राज्यपाल 26 मार्च को सुबह 11 बजे रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी।
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में ये लोग रहेंगे मौजूद
25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश की राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी। दर्जनभर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की सहमति जताई है। कई शंकराचार्य और प्रमुख उद्योगपति भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्यता देने के प्रयासों में सरकार और संगठन दोनों जुटे हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, डा. महेंद्रनाथ पांडेय सहित यूपी कोटे के तमाम मंत्री शामिल होंगे।
BJP's Yogi Adityanath to take oath as CM of UP for the consecutive second term on March 25 at 4.30 pm at Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium in Lucknow.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2022
BJP MLA Ramapati Shastri to take oath as protem speaker of UP Legislative Assembly on March 26.
(File pic) pic.twitter.com/eS7GoDb4o5
एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक हो रही सजावट
इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। स्टेडियम में आने वालों के लिए 80 शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। स्टेडियम को 10 भागों में बांटकर सफाई कराई जा रही है। एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 5000 गमले और 150 वर्टिकल गार्डन बनाए जाएंगे। स्टेडियम में 80 शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है, इनमें से 16 वीआईपी शौचालय हैं। इसके अलावा 27 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। स्टेडियम के सभी स्टैंड व मैदान में बिछाई गईं 27,000 कुर्सियों के आसपास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम होगा। जल संस्थान पानी के टैंकर्स की व्यवस्था करेगा।