Today Breaking News

मुफ्त स्कूटी देने के लिए योगी सरकार की तैयारी शुरू, ऐसे बन सकती है लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की भाजपा की घोषणा पर अमल करने की तैयारी शुरू हो गई है। 

इसके लिए शासन के आला अधिकारी मेधावी की परिभाषा तय करने में जुट गए हैं। इसके अलावा  उज्जवला योजना के तहत पात्रों को होली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की तैयारी है। 

भाजपा के लोक संकल्प पत्र में शामिल मुद्दों में छात्राओं से संबंधित यह बिन्दु काफी अहम है। भाजपा ने कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी देने का वादा है। 

माना जा रहा है कि छात्राओं के आंकड़े जुटाने के बाद सरकार अपने बजट के हिसाब से मेधावी की परिभाषा तय करेगी। इसमें इंटरमीडिएट के अंकों को भी आधार बनाया जा सकता है। पीजी की छात्राओं को स्कूटी दिए जाने की स्थिति में स्नातक के अंकों को आधार बनाया जा सकता है। 

'