योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की VVIP की लिस्ट तैयार, दर्जनभर CM, कई शंकराचार्य और उद्योगपति भी आएंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार की ताजपोशी की तैयारी जोर-शोर से जारी है। 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश की राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी। दर्जनभर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की सहमति जताई है। कई शंकराचार्य और प्रमुख उद्योगपति भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्यता देने के प्रयासों में सरकार और संगठन दोनों जुटे हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, डा. महेंद्रनाथ पांडेय सहित यूपी कोटे के तमाम मंत्री शामिल होंगे।
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पांच उपमुख्यमंत्रियों ने सहमति जता दी है। कई पीठों के शंकराचार्य और तमाम अन्य साधु-संत भी इस समारोह में भाग लेंगे।
इधर, भाजपा संगठन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विभिन्न दायित्व अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपे हैं। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इन तैयारियों की जानकारी ली। प्रदेश महामंत्री संगठन ने तमाम तैयारियों की समीक्षा के साथ ही लखनऊ महानगर के पदाधिकारियों संग बैठक भी की। राजधानी को दुल्हन की तरह सजाने के साथ ही प्रदेशभर के बाजारों को सजाने का इंतजाम किया गया है।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लखनऊ में भव्य तैयारियां हो रही हैं। इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों के लिए 80 शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। स्टेडियम को 10 भागों में बांटकर सफाई कराई जा रही है। एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 5000 गमले और 150 वर्टिकल गार्डन बनाए जाएंगे।
स्टेडियम के सभी स्टैंड व मैदान में बिछाई गईं 27,000 कुर्सियों के आसपास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम होगा। जल संस्थान पानी के टैंकर्स की व्यवस्था करेगा। एयरपोर्ट से स्टेडियम व कालीदास मार्ग से राजभवन के पूरे रास्ते की सफाई और साज-सज्जा का काम होगा।
स्टेडियम के सामने आने वाले अर्जुनगंज व अहमामऊ के अंडर पास के कॉर्नर पर बन रहे 105 वर्टिकल गार्डन की संख्या बढ़ाकर 150 करने के निर्देश दिए। कालीदास मार्ग चौराहा, विक्रमादित्य मार्ग, वीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर अर्जुनगंज ढाल, अहमामऊ व एयरपोर्ट के प्रवेश रास्ते पर 5000 गमले लगाए जाएंगे।