1 करोड़ लाभार्थियों की पेंशन राशि बढ़ाने की तैयारी, अब मिलेगा हर महीने 1500 रूपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के साथ ही बीजेपी सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने में लग गई है. इसके लिए बीजेपी ने नई सरकार की शपथ से पहले ही संक्लप पत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही गरीबों की पेंशन में वृद्धि की जाएगी.
इससे करीब एक करोड़ पेशनधारियों को लाभ पहुंचेगा. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सरकार अब इन एक करोड़ पेंशनधारियों को एक हजार रुपए के बजाय 1500 रुपये प्रति माह पेंशन देगी. इसके लिए सरकार हर साल करीब 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. वहीं, निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह में भी रकम बढ़ाई गई है. अब 51 हजार रुपये के बजाय एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 56 हजार वृद्धावस्था, 11 लाख दिव्यांगजन व 31 लाख से अधिक निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थी हैं. यदि सरकार अपने फैसले को अमल में लाती है तो इन लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. दरअसल, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर वृद्धावस्था, दिव्यांगजन एवं निराश्रित महिला पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया था. यही वजह है कि फिर से सत्ता में आने पर बीजेपी ने अपने वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है.
नई सरकार गठित होते ही प्रस्ताव भेज दिया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के इस संकल्प को साकार करने के लिए समाज कल्याण विभाग जुट गया है. विभाग फिलहाल इस आकलन में लगा है कि पेंशन की रकम बढ़ाने में कितनी धनराशि की और जरूरत होगी. विभाग के उप निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि नई सरकार गठित होते ही प्रस्ताव भेज दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस योजना में करीब 50 हजार गरीब कन्याओं का विवाह वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराया जा चुका है. अभी सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े पर जो 51 हजार रुपये खर्च होते हैं उनमें कन्या के खाते में 35 हजार रुपये दिए जाते हैं. विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10 हजार रुपये खर्च होते हैं.