शादी से पहले अभिरा के रिश्ते में आई दरार, हर्ष के कारण हुए एक दूसरे के खिलाफ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. छोटे पर्दे पर इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल का बोलबाला है। दर्शक इस टीवी सीरियल को देखने के लिए बेचैन रहते हैं, क्योंकि इस सीरियल में आए दिन ऐसे ट्विस्ट आते रहते हैं जिसकी वजह से यह शो और दिलचस्प हो जाता है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिलहाल अभिमन्यु और अक्षरा की शादी का ट्रैक चल रहा है। मौजूदा एपिसोड में यह देखा जा सकता है कि गोयंका परिवार अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के लिए बहुत खुश है, लेकिन बिरला परिवार में तो मानो जैसे मातम पसरा हुआ है। ऐसा इसीलिए क्योंकि हर्ष नहीं चाहता कि अभिमन्यु अक्षरा से शादी करे। जिसकी वजह से हर्ष और अभि के बीच में कहासुनी हो रही है।
नशे में धुत होकर घर से भाग जाएगा हर्ष
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आगामी एपिसोड में यह देखा जाएगा कि अभिमन्यु जब हर्ष को यह कह देता है कि अगर उसे यह शादी पसंद नहीं है तो वह शामिल ना हो। तब हर्ष को जोर का झटका लगता है। मंजरी भी अपने पति का साथ देते हुए अभिरा की शादी में आने से मना कर देती है। जिसके बाद यह देखा जाएगा अभि की बात से हर्ष बहुत नाराज है और नशे में धुत होकर घर से भाग जाएगा। इसी बीच अभिमन्यु उसे ढूंढने लगेगा। वह देखेगा कि उसका पिता नशे में धुत होकर सड़क पर गिरने वाला है तब वह उसे बचा लेगा। जिसके बाद वह हर्ष से पूछेगा कि उसे यह शादी क्यों अच्छी नहीं लग रही है। जिसके बाद हर्ष यह कहेगा कि वह अपने बेटे यानी अभिमन्यु से बहुत प्यार करता है लेकिन उसे अक्षरा पसंद नहीं है। जिसके बाद अभि सब सुनता रहेगा लेकिन कुछ बोलेगा नहीं और हर्ष को घर ले आएगा।
हर्ष ने बाताया क्यों है उसे अक्षु से नफरत
हर्ष और अक्षरा की मुलाकात हॉस्पिटल में होती है, जहां अक्षु हर्ष से यह पूछेगी कि वह उसे पसंद क्यों नहीं करता है। अक्षरा का जवाब देते हुए हर्ष यह कहता है कि उसके चक्कर में अभि उसे अपनी शादी में नहीं बुला रहा है। यह बात अक्षरा को भी बुरी लगती है और वह अभि से इस बारे में बात करती है। वह अभि से पूछती है कि उसने हर्ष को ऐसा क्यों कहा तब अभि यह कहता है जिसे भी उनका रिश्ता (अभिमन्यु और अक्षरा का रिश्ता) पसंद नहीं है वह शादी के लिए अनइनवाइटेड है।