पुलिस अधिकारी का फोन लेकर भाग गया बन्दर, पीछे-पीछे दौड़ा पूरा थाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बागपत. बदमाशों को नाकों चने चबाने वाली पुलिस को एक उत्पाती बंदर ने खूब छकाया। थाना प्रभारी का मोबाइल लेकर भागे बंदर की घेराबंदी के लिए पुलिस को 'आपरेशन' चलाना पड़ा। पुलिस पीछे-पीछे और बंदर आगे-आगे। करीब डेढ़ घंटे तक बंदर मोबाइल को लेकर पेड़ों पर उछलकूद करता रहा। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह पुलिस ने बंदर से मोबाइल छुड़ाया।
अधिकांश थानों में भी बंदर उत्पात मचाते हैं। बुधवार सुबह आठ बजे बिनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी थाना परिसर स्थित अपने आवास में नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान बिस्तर पर रखा उनका मोबाइल फोन बंदर उठाकर भाग गया।
इंस्पेक्टर ने पहले खुद मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की लेकिन बंदर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद थाना स्टाफ को अवगत कराया गया। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की लेकिन बंदर मोबाइल लेकर गांव की बस्ती में घुस गया। बंदर आगे-आगे और पुलिसकर्मी पीछे-पीछे दौड़ते रहे। पुलिसकर्मी गांव वालों से भी सहयोग की अपील कर रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से करीब डेढ़ घंटे बाद मोबाइल को बंदर से छुड़ाया जा सका। इसी फोन में थाने का सरकारी नंबर
जिस समय बंदर के हाथ में मोबाइल था, कई काल भी आईं। दरअसल, थाने का सीयूजी नंबर भी इसी फोन में है। मोबाइल रिग सुनते ही पुलिसकर्मी परेशान हो जाते थे कि किसी उच्च अधिकारी की तो काल नहीं है।
खाता रहा गाजर, टमाटर
पुलिसकर्मियों ने बंदर से मोबाइल छुड़ाने के तमाम यतन किए। घेराबंदी के दौरान उसे डराने की भी कोशिश की लेकिन बंदर मोबाइल हाथ में लिए एक से दूसरे पेड़ पर उछलकूद करता रहा। टमाटर, गाजर व अन्य खाद्य पदार्थ भी दिए, ताकि लालच में बंदर मोबाइल को छोड़ दे। बंदर ने इन्हें खा तो लिया लेकिन मोबाइल नहीं छोड़ा। जब बंदर ने मोबाइल छोड़ा तो पुलिस वालों की जान में जान आई।