Today Breaking News

बलिया जिले की 7 विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुबह मतदान की गति धीमी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले में छठवें चरण में बलिया नगर, बांसडीह, बेल्‍थरारोड, सिकंदरपुर, बैरिया और रसड़ा के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके पूर्व मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद उम्‍मीदवार जनता जनार्दन के जनादेश का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2017 में भाजपा ने यहां पर पांच सीटों पर अपना परचम लहराया था। जबकि सपा-बसपा ने भी अपना खाता खोला था। इस बार विधानसभा चुनाव में जिले की सात सीटों पर रोमांचक लड़ाई देखने को मिलेगी। वहीं सुबह सात बजे से केंद्रों पर मतदान शुरू होने के बाद सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारी भी मतदान केंद्रों पर चक्रमण करते रहे।  

सुबह नौ बजे सिकंदरपुर के गोसाईपुर पोलिंग बूथ पर बांसडीह के बांसडीह के सपा प्रत्याशी और आठ बार के विधायक रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी अपना वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे।

ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने किया पहला वोट : यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के तहत 3 मार्च की सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हो गया। सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने अपने गांव मुजौना प्राथमिक स्कूल पर बने बूथ सं. 20 पर मतदान किया। ब्लाक प्रमुख ने अपने बूथ पर पहला वोट सुबह सात बजकर एक मिनट पर डाला। वहीं पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने भी अपने गांव जमुआंव में मतदान किया। मतदान को लेकर सुबह से ही वोटरों में जबरदस्त उत्सा रहा। रिटर्निंग अफसर एवं एसडीएम राजेश गुप्ता, सहायक रिटर्निंग अफसर एवं तहसीलदार ओपी पांडेय मतदान शुरु होने के साथ ही कई बूथों का निरीक्षण किया और निष्पक्ष मतदान का जायजा लिया। बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के सभी 420 बूथों पर मतदान जारी है।

फेफना विधानसभा क्षेत्र व हनुमानगंज ब्लॉक अंतर्गत बरवां गांव के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल पर बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 109 पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक घण्टे विलम्ब से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान मतदान कर्मियों के द्वारा ईवीएम को सही किया गया। इसकी वजह से मतदाता एक घण्टे तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए परेशान नजर आए। 

बागियों ने दी चुनौती : विधानसभा चुनाव में जिले में छठें चरण में आज गुरुवार तीन मार्च को मतदान सुबह सात बजे से हो रहा है। बलिया जिले में मुकाबला सीधा भले ही लग रहा हो लेकिन जीत हासिल करना कहीं से भी आसान नहीं होगा। इस बार दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी जिले में लगी हुई है। इस बार गलबहियां करने वाले भी आमने -सामने हैं। बागी उम्मीदवारों ने जहां दल बदलकर बड़ी पार्टियोंं के माथे पर बल ला दिया है वहीं रोचक मुकाबले की भी जनता को उम्‍मीद बंधी हुई है।

आंकड़ों में मतदान की स्थिति : जिले में कुल 1401 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 2825 मतदेय स्थल हैं। वहीं जिले भर में कुल 24,43,963 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 13,33,563 पुरुष मतदाता तो 11,10,324 महिला मतदाता हैं। वहीं 76 अन्य मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव के दौरान यहां कुल 122 नामांकन हुए थे। जबकि 37 नामांकन रद कर दिया गया था और तीन लोगों ने नाम वापस लिया था। इस प्रकार कुल 82 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। 

सुस्‍त गति से शुरू हुआ मतदान : जिले के सभी 1401 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। वहीं सुबह ही मतदान कर्मियों ने मतदान की तैयारियां शुरू करने के साथ ही अपनी अपनी सीटों पर आकर मतदाताओं का इंतजार करने लगे। कई विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार ने लोकतंत्र के महापर्व पर अपना मत देने के बाद ही जलपान किया।

'