फर्जी मीटर लगाने वाले गैंग का शातिर पकड़ा, FIR दर्ज कर जांच शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय मछोदरी क्षेत्र में मीटर विभाग ने एक बड़ा मामला पकड़ा है। एक उपभोक्ता के यहां फर्जी मीटर लगा था। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका व्यक्त की जा रही है इसके पीछे एक बड़ा गैंग है, जो फर्जी तरीके से मीटर लगाने का कार्य करा है। इसमें से एक सदस्य पकड़ा भी गया है।
विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध ढंग से मीटर लगाने का धंधा चल रहा है। इसी के तहत जांच में शेषमन बाजार में मो. अहसान के यहां फर्मी मीटर लगा पाया गया। इसके साथ ही हनुमान फाटक क्षेत्र के एक आवास में गुरुवार को दीपक सोनकर नाम एक व्यक्ति को विभागीय वैध मीटर लगाते पकड़ गया। जिस नंबर का वह मीटर लिया था उसका विभाग में कोई रिकार्ड नहीं था। न तो मीटर नंबर रिकार्ड में था। साथ ही मीटर को भी जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया। सूत्रों का कहना है कि यह व्यक्ति पहले किसी कंपनी में कार्यरत था, जो मीटर लगाने का भी कार्य करता था। इस कार्रवाई से फर्जी कार्य करने वालों में हड़कंप की स्थिति है।
बकाए पर डेढ़ हजार के कनेक्शन काटे, 2.82 करोड़ वसूली
बिजली चोरों एवं बकाएदारों पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का डंडा चलने लगा है। गुरुवार को अभियान चलाकर शहर में करीब डेढ़ हजार बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। वहीं 2.82 करोड़ की वसूली भी की गई। नगरीय विद्युत विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता आरएस प्रसाद ने बताया कि 2.23 करोड़ के बकाए पर 1129 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। इसके एवज में उपभोक्ताओं ने 1.12 करोड़ बकाया जमा किया। वहीं नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि करीब चार करोड़ के बकाए पर 525 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। इसके एवज में उपभोक्ताओं ने 1.70 करोड़ रुपये जमा किया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा।