Varanasi to Vaishno Devi Flight: बनारस से वैष्णोदेवी जाना हुआ बेहद आसान, 2 अप्रैल से सीधी फ्लाइट शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Varanasi to Vaishno Devi Flight: शिव की नगरी काशी से शक्ति की उपासना स्थल वैष्णोदेवी तक जाने के लिए सरकार 2 अप्रैल से बड़ी सुविधा देने जा रही है. अब वाराणसी से जम्मू (Varanasi to Vaishno Devi Flight) तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. सनातन धर्म में शिव और शक्ति के दर्शन का महत्व है.
ऐसे में इस नवरात्र से शिव की नगरी यानी काशीवासियों को मां वैष्णो के दर्शन सुलभ हो जाएंगे. लंबे वक्त से इसकी मांग की जा रही थी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी वाराणसी के प्रयास से पीएम नरेंद्र मोदी ने ये सुविधा काशी को दी है.
इंडिगो का ये विमान वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर करीब 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगा. फिर वही विमान शाम 6.25 बजे जम्मू से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा. यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगा. इसका किराया करीब 4500 रुपये है.