लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 2 अप्रैल तक निरस्त, बदले रूट से चलेगी लखनऊ छपरा एक्सप्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अमेठी, मिसरौली, अंतु स्टेशन पर डबलिंग के बाद नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस कारण शनिवार से दो अप्रैल तक लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी निरस्त रहेगी। वहीं, जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।
ट्रेन 14203/04 लखनऊ -वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक और 14219/20 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी वाया अमेठी 28 मार्च से दो अप्रैल तक रद्द रहेगी। वहीं, 12183 भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 27, 29 व एक अप्रैल को रायबरेली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 28 व 30 मार्च तथा 02 अप्रैल को रायबरेली से ही चलेगी। रायबरेली तथा प्रतापगढ के बीच ट्र्रेन निरस्त रहेगी। उधर, जनता एक्सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक जंघई, फाफामऊ, ऊंचाहार, रायबरेली के रास्ते चलेगी। पटना से जम्मूतवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस 29 मार्च और दो अप्रैल को वाराणसी, अयोध्या छावनी, लखनऊ होकर रवाना होगी।
छपरा एक्सप्रेस का रूट भी बदलेगा
लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस शनिवार से दो अप्रैल तक बदले रूट से चलेगी। ट्रेन औड़िहार, मऊ, फेफना के रास्ते रवाना होगी। वहीं, आनंदविहार से मऊ वाया लखनऊ चलने वाली आनंदविहार मऊ एक्सप्रेस 27 मार्च व एक अप्रैल को औंड़िहार व मऊ होकर चलेगी। उधर, छपरा-सूरत एक्सप्रेस 30 मार्च को छपरा, भटनी, औंड़िहार के रास्ते आएगी।