वाराणसी से बैंकाक, काठमांडू के बीच विमान सेवाएं शुरू होने की जगी उम्मीद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च 2020 से बंद पड़े इंटरनेशनल विमानों के संचालन को 27 मार्च से प्रारंभ करने का निर्देश नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट से बैंकाक, कुआलालंपुर, कोलंबो और काठमांडू के लिए विमान सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद भी जगी है। हालांकि एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि अभी इस बारे में किसी भी विमानन कंपनी ने बातचीत नहीं किया है। विमानन कंपनियां उपरोक्त रूटों पर विमान संचालित करना चाहेंगी तो दिशा-निर्देश का पालन करते हुए कर सकती हैं।
कोरोना के चलते प्रतिबंध लगाए जाने से पहले वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बैंकाक, कुआलालंपुर, कोलंबो, काठमांडू और शारजाह के लिए अंतरराष्ट्रीय कामर्शियल विमान सेवाएं संचालित की जाती थीं। इनसे बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक वाराणसी आते थे। वहीं वाराणसी और आसपास के जनपदों के लोग वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे इन देशों के लिए चले जाते थे। दो साल से विमान सेवाएं बंद होने के चलते बैंकाक में भ्रमण के लिए जाने वाले लोग काफी मायूस थे। इंटरनेशनल विमान सेवाएं प्रारंभ हो जाने से पर्यटन और ट्रैवल से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा।
कोरोना महामारी के बाद विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों वापस बुलाने के लिए सात मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का संचालन भारत सरकार द्वारा किया गया जो आज भी जारी ह। विमान का संचालन शारजाह से वाराणसी और वाराणसी से शारजाह के बिच अभी भी जारी है |
करोड़ों का हुआ नुकसान
कोरोना महामारी से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद होने से एयरपोर्ट अथारिटी को करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है। अंतरराष्ट्रीय विमान के लैंडिग टेक आफ और पार्किंग का किराया घरेलू विमानों से अधिक होता है। अधिकारियों के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय विमान के आने और वापस जाने पर एयरपोर्ट अथारिटी लगभग 60 हजार रुपये वसूलती है। जिस समय अंतरराष्ट्रीय विमान का संचालन बंद हुआ था उस समय चार अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन वाराणसी से होता था। इसमें वाराणसी से बैंकाक, शारजाह, कुआलंपुर, काठमांडू की प्रतिदिन की उड़ानें शामिल थीं | ऐसे में अथारिटी को लगभग दो लाख 40 हजार रुपये प्रतिदिन नुकसान हो था। इस तरह दो साल में करोड़ों का नुकसान हुआ है |