12वीं पास के लिए यूपी विद्युत उत्पादन निगम में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 44000 होगी सैलरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), असिस्टेंट अकाउंटेंट, केमिस्ट जीआर- II और लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cdn.digialm.com/EForms/configured पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://uprvunl.org/uprvunl/en/post/recruitment-notices के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 134 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 21 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2022
रिक्ति विवरण
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम) – 82 पद
असिस्टेंट अकाउंटेंट – 21 पद
केमिस्ट ग्रेड II – 14 पद
लैब असिस्टेंट – 17 पद
योग्यता मानदंड
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा (प्रासंगिक इंजीनियरिंग) होना चाहिए.
असिस्टेंट अकाउंटेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (कॉमर्स) होनी चाहिए.
केमिस्ट जीआर II – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएससी (रसायन विज्ञान) की डिग्री होनी चाहिए.
लैब असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट / डिग्री (रसायन विज्ञान) होनी चाहिए.
आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर, लैब असिस्टेंट पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
केमिस्ट जीआर-द्वितीय, सहायक लेखाकार पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
आवेदन शुल्क
अन्य: रु.1180/-
एससी/एसटी (यूपी के निवासी): 826/- रुपये
पीडब्ल्यूडी श्रेणी (यूपी के निवासी) जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) के लिए: रु. 12/-
चयन मानदंड
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.