Today Breaking News

प्राइवेट वाहन से ईवीएम लाने पर हो गया हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मतगणना स्थल जंगीपुर मंडी में प्राइवेट गाड़ी से ईवीएम जमा करने महिला पीठासीन जाने पर हंगामा हो गया। अंत में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों लाठी भांजकर सभी को खदेड़ दिया। सकुशल मतदान समाप्ति के बाद सभी पोलिंग पार्टियां मतगणना स्थल जंगीपुर मंडी में ईवीएम जमा करने जा रही थी। 

जंगीपुर विधानसभा की एक महिला पीठासीन अधिकारी अपने प्राइवेट गाड़ी से पहुंची। वह अंदर जा रही थी कि सपा समर्थकों ने रोक दिया और नारेबाजी करने लगे। इतने में प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गाड़ी को बाहर करा दिया, इसके बावजूद समर्थक नहीं माने और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। अंत में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने लाठी भांजते हुए सभी को खदेड़ दिया।

एन मौके पर फेल हुआ निर्वाचन का कंट्रोल रूम

गाजीपुर में हो रहे मतदान की सूचना देने व किसी भी गड़बड़ी की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई थी। जो मतदान के दिन सोमवार को ही अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाई और सूचना देने व शिकायतों को दर्ज करने में फेल होने लगी। 

ऐसा होता देख उपजिलाधिकारी ने एन मौके पर कंट्रोल रूम का कार्यभार बदल दिया। लेकिन फिर भी कंट्रोल रूम सुचारु रूप से कार्य नहीं कर पाया। लोग दिन भर सूचनाओं व शिकायतों को दर्ज कराने के लिए उच्च अधिकारियों के नंबर को मिलाते रहे और उनसे सूचनाएं पूछते रहे।

कई बूथों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं

दुल्लहपुर में विधानसभा जखनियां के दुल्लहपुर क्षेत्र में बनाए गए अधिकतर मतदान केंद्रों के कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर नदारद रहा। आशा कार्यकर्ताओ का कहना था कि उन्हें सैनिटाइजर नहीं मिला था। सभी बूथों पर बनाए गए कोविड हेल्प डेस्क पर वोटरों की थर्मल स्कैनिंग व हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था थी लेकिन मनमानी की गई। वोटरों को सिर्फ थर्मल स्कैनिंग करके ही मतदान के लिए भेजा गया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि सैनिटाइजर विभाग से नहीं दिया गया है।

 
 '