गरीब महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर, आटा-मसाला चक्की लगाकर बन सकेंगी स्वावलंबी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर राज्य सरकार विशेष जोर देगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के हाथों को मजबूत बनाया जाएगा। आटा-मसाला चक्की योजना इन महिलाओं को खुद के पैरों पर खड़ा होने लायक बनाएगी।
18 मंडलीय मुख्यालयों में अभी 2250 महिलाओं को सरकारी मदद देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अपनी इस योजना का शुभारंभ करेगी।
प्रदेश में 18 मंडलीय मुख्यालयों में प्रत्येक जिले में 125 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस तरह कुल 2250 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। आटा व मसाला चक्की की प्रत्येक इकाई की स्थापना के लिए हर महिला को 20 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।
इसमें 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा और बाकी राशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में विशेष केंद्रीय सहायता से दी जाएगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो जिलों में 17 महिलाएं अब तक चयनित भी हो चुकी हैं। अब आगे दोबारा योगी सरकार के शपथ लेने के बाद इस योजना को और तेजी से लागू किया जाएगा।