एमएलसी की 30 सीटों के लिए अब 21 मार्च तक नामांकन, तारीख आगे बढ़ी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों में से 30 सीटों के लिए अब 21 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने यह फैसला 19 मार्च को प्रदेश सरकार द्वारा होली की छुट्टी एक दिन और बढ़ाने के कारण लिया है। वहीं, बुधवार को 20 और प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब तक कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डट चुके हैं।
बुधवार को रामपुर-बरेली निर्वाचन क्षेत्र से एक, हरदोई से एक, खीरी से दो, लखनऊ-उन्नाव, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ में एक-एक नामांकन हुआ। वाराणसी व इलाहाबाद में दो-दो नामांकन हुए। इसके अलावा झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, बुलंदशहर व मेरठ-गाजियाबाद में एक-एक नामांकन हुआ। वहीं, दूसरे चरण की छह सीटों के लिए बुधवार को भी किसी ने पर्चा नहीं भरा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 30 सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 19 मार्च थी, चूंकि प्रदेश सरकार ने होली की छुट्टी एक दिन और बढ़ाते हुए 19 मार्च को भी अवकाश कर दिया है, ऐसे में नामांकन की तिथि अब 21 मार्च कर दी गई है। 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 24 मार्च को नाम वापसी होगी। मतदान नौ अप्रैल को होगा।
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव में नामंकन की तारीख बदली। 29 सीटों पर अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च होगा नामंकन की आखिरी तारीख .... pic.twitter.com/hPjh41ldU7
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) March 16, 2022
इन सीटों के लिए अब 21 तक नामांकन : मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर। (नोट-मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से दो सदस्य चुने जाते हैं बाकी सभी निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का चुनाव होता है।)
इन छह सीटों के लिए 22 तक नामांकन : गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया व बलिया स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र।