Today Breaking News

यूपी में सब बा...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं पर चुनावी गानों एक अलग ही जादू चला। याद हो, चुनाव पूर्व भाजपा के समर्थन में एक गाना रिलीज किया गया था। गाने के बोल थे ‘यूपी में सब बा’ उसके पश्चात एक और गाना उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से रिलीज किया गया था जिसके बोल थे ”यूपी में ई बा”। कहा जा रहा है कि इन दोनों ही गानों के बोल और धुन जनता-जनार्दन के सिर चढ़कर ऐसे बोले कि प्रदेश में एक बार फिर ”बाबा” यानि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बना दी।

”यूपी में सब बा” गाने के बाद आया ”यूपी में ई बा”

इन गानों के बोल में भारतीय जनता पार्टी ने अपने द्वारा किए गए कार्यों को जनता को स्मरण कराने का प्रयास किया जिसका रिजल्ट अब सबके सामने है। ”यूपी में ई बा” गाने में किसानों को मिलने वाले 6 हजार रुपए का जिक्र है। साथ ही गाने में कानून व्यवस्था, गुंडा राज पर लगाम लगाने को लेकर भी जिक्र है।


गाने के बोल कुछ यूं हैं…

”यूपी में ई बा…

किसान को 6 हजार बा,

राशन दो-दो बार बा,

महिलाओं को अधिकार बा,

सब गुंडन के बुखार बा,

दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा”

उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था गाना

यह गाना उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से ”22 जनवरी 2022” को शेयर किया गया था। इसके साथ ही बीजेपी ने यूपी में दोबारा ‘आएगी बीजेपी ही’ का नारा दिया था। वहीं इससे पहले ‘यूपी में सब बा’ गाना भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में गाया गया था। इस गाने में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। इसे “विकास और जीत का गीत” बताया गया था।

जनता ने लगाई मुहर

वाकयी यूपी की जनता ने इन दोनों ही गीतों में अपना विश्वास जताया और भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार समर्थन करते हुए एक बार फिर उन्हें सत्ता में बैठने का मौके दिया। ”यूपी में सब बा” गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है। इन दोनों ही गानों में जिन सरकारी योजनाओं का जिक्र किया गया है जनता ने उन पर मुहर लगा दी है।

जनता का डबल इंजन की सरकार में भरोसा

इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जिस दम-खम की जरूरत थी, जिस दमदार काम की जरूरत थी, वो डबल इंजन की सरकार ने करके दिखाया। यही कारण रहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों में यूपी की जनता ने भाजपा को एक बार फिर अपने सिर-माथे बैठाया। अपने कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार ने मिलकर प्रदेश के उत्थान और विकास को लेकर अनेक कार्य किए। यही कारण है कि भाजपा को एक बार फिर सत्ता में आने का मौका मिला है। 

'