गाजीपुर में सपा-भाजपा में कड़ा मुकाबला, जानिये हर सीट का हाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सातों विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कार्य प्रारंभ हो गया है पहले चक्र में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
जहूराबाद
सुभासपा अध्यक्ष 5838 वोट सेआगे
ओम प्रकाश राजभर - 12040
कालीचरण राजभर- 6202
सैय्यदा शादाब फातिमा - 5212
जमानिया
सपा के ओमप्रकाश सिंह 5345 वोट से आगे
ओमप्रकाश को मिले 12029, भाजपा की सुनीता सिंह को 6684
जहूराबाद
सुभासपा अध्यक्ष 1698 वोट से आगे
ओम प्रकाश राजभर - 4210
सैय्यदा शादाब फातिमा - 2512
जमानियां विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह 3305 मतों से आगे हैं, उन्हे 8024 मिले। जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह 4719मत पाकर दूसरे स्थान पर है। इसके साथ ही बीएसपी प्रत्याशी परवेज को 924 और कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना को 49 मत प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में मोहम्दाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मन्नू अंसारी 2934 मत पाकर पहले, बीजेपी प्रत्याशी अलका राय 1955 मत पाकर दूसरे और बीएसपी प्रत्याशी माधवेन्द्र राय 898 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद किशोर राय को 22 मत मिला है। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी वीरेंद्र यादव 3253, भाजपा के प्रत्याशी रामनरेश को 2100, बसपा प्रत्याशी डॉ मुकेश को 1785 और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राजभर को 49 मत प्राप्त हुआ है।