Today Breaking News

गाजीपुर ज़िले में 7 विधानसभा सीट पर मतदान समाप्‍त, शाम 5 बजे तक 53.67 प्रतिशत हुआ मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण में सात मार्च सोमवार को जिले के 3 हजार 90 बूथों पर 3090 पोलिंग पार्टियाँ ने सुबह 7 बजे से मतदान शुरू करा दिया। सात विधान सभा को 25 जोन व 253 सेक्टर में विभाजित कर मतदान कराया जा रहा है। पोलिंग एजंटों के सामने ईवीएम को खोलकर जोड़ा गया। 

इसके बाद माक पोल शुरू हुआ। इसके बाद ईवीएम को अभिकर्ताओं के सामने सील किया गया। जिले में सात सीटों गाजीपुर सदर, मुहम्मदाबाद, जहूराबाद, जखनियां, जमानियां, सैदपुर, जंगीपुर में कुल 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों में कहीं आमने-सामने तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में दिग्गज फंसे हुए हैं। वहीं सुबह से दोपहर बाद तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। 

गाजीपुर जिले में 5 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदान

जखनिया- 58.9%

सैदपुर- 56.2 %

सदर- 51.21 %

जंगीपुर- 52.45%

जहुराबाद- 54.2 %

मोहम्मदाबाद- 51 %

जमानिया- 51.3 %

गाजीपुर जनपद का कुल प्रतिशत- 53.67 %

गाजीपुर जिले की सातों सीटों पर लड़ पर 94 प्रत्याशी मैदान में डटे

गाजीपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर आज होने वाले सियासी दंगल के लिए बड़े सूरमाओं ने कमर कस ली है। इन उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकाबला होगा। इस चुनाव के प्रचार में सबसे आगे भाजपा रही है।

मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ने जनसभाएं कीं। उधर, सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने चार सभाएं कीं। कुछ सीटों पर भाजपा-सपा के बीच टक्कर है तो कुछ सीटों पर बसपा ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है।

गाजीपुर जिले में सात सीटों गाजीपुर सदर, मुहम्मदाबाद, जहूराबाद, जखनियां, जमानियां, सैदपुर, जंगीपुर में कुल 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों में कहीं आमने-सामने तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में दिग्गज फंसे हुए हैं। सबसे चर्चित सीट जहूराबाद हैं, जहां से सुभाषपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बसपा की शादाब फातिमा व भाजपा के कालीचरन राजभर से त्रिकोणीय मुकाबले में हैं।

मुहम्मदाबाद सीट पर भी एक बार फिर अंसारी परिवार की नई पीढ़ी के सुहेब अंसारी और भाजपा विधायक अलका राय के बीच सियासी जंग कांटे की है। वहीं सदर सीट पर राज्यमंत्री संगीता बलवंत का सपा के जै किशन साहू के बीच टक्कर है।

हालांकि बसपा से भी पूर्व विधायक राजकुमार सिंह गौतम चुनाव का रूख मोड़ने को जद्दोजहद में जुटे हैं। जमानियां सीट पर भाजपा विधायक, सपा के दिग्गज ओमप्रकाश सिंह और बसपा के युसुफ अली उर्फ परवेज खां के बीच घमासान है।

जंगीपुर सीट पर सपा की विरासत बचाने के लिए विधायक विरेंद्र यादव मैदान में जी जान से जुटे हैं। वहीं भाजपा के रामनरेश कुशवाहा व बसपा के डा. मुकेश सिंह सपा का किला ढहाने की जुगत में है।

सैदपुर में सपा विधायक सुभाष पासी के बसपा खेमे से चुनाव लड़ने के कारण अब सपा के लिए सीट पर फिर से साइकिल दौड़ाने की चुनौती है। जखनियां सुरक्षित सीट पर भाजपा के रामराज बनवासी, सुभासपा-सपा से वेदीराम और बसपा के विजय कुमार के बीच टक्कर है। हर दल के प्रत्याशियों के अपने जीत के दावे हैं। चाहे परिणाम कुछ भी हो, लेकिन मुकाबला कांटे का है।

 
 '