Today Breaking News

सांड़ चर गया भाजपा का वोट, गाजीपुर और मऊ की जनसभा में बोले अखिलेश यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जहूराबाद विधानसभा के कासिमाबाद नेशनल इंटर कालेज में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार गाजीपुर की हवा कही कुछ और है, चुनाव एक तरफा है। बीजेपी का वोट सांड चर गया।  कहा कि ओम प्रकाश राजभर जबसे साथ आई है बीजेपी के छक्के छूट गए हैं। 

पूर्वांचल की सबसे बड़ी जीत ओम प्रकाश राजभर की होगी। 7वें चरण के चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा। बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया। जैसे बाजार डीएपी गायब हो गई वैसे बीजेपी गायब हो जाएगी। बीजेपी के लोग पीला रंग व सरसों का खेत देख कर घबरा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे केवल सड़क नहीं है। इसके किनारे हम गाजीपुर में मंडी बनाएंगे। 

दुनिया की सबसे बेहतरीन सड़क से आपको जोड़ा है। दुग्ध का प्लांट जहूराबाद में लगवाएंगे। समाजवादी पार्टी ने तय किया है सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। किसानों सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली देंगे। बाबा मुख्यमंत्री ने रोजगार नहीं दिया। सपा सरकार में पुलिस की व अन्य भर्ती निकालेंगे। इस बार किसान बीजेपी को साफ कर देगा।

भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोल रहा है : अखिलेश

मऊ के घोसी विधानसभा के बापू इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार आयोजित जनसभा को संबोधित करते सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की जनता मन बना चुकी है कि भाजपा को हटाना है। साथियों को बधाई देना चाहता हूं। जबसे सपा व छड़ी साथ आई है योगी जी के छक्के छूट गए हैं। आपसे सहयोग मांगने आया हूं। 

छड़ी व साइकिल को चुनाव चिह्न को याद रखेंगे। यह चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है। संविधान व लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। भाजपा ने झूठ बोलने का काम किया है। उसका सफाया करना है। गंगा मैया का पानी छूने के बाद झूठ बोल रहे है। भाजपा झूठ की पार्टी है। भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोल रहा है। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई है। डीजल व पेट्रोल महंगा हो गया है।

'