गाजीपुर में 229 केंद्रों पर 24 से यूपी बोर्ड परीक्षा, तैयारी तेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी करने का दावा किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर 229 केंद्र बनाए गए है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, राउटर डिवाइस सहित विद्यालय में साफ-सफाई, शौचालय आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया है।
गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है। इसके लिए 229 केंद्र बने है। हाईस्कूल में 81 हजार 687 व इंटरमीडिएट में 68 हजार 14 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कुल मिलाकर एक लाख 49 हजार 701 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं बीते वर्ष 2021 में एक लाख 77 हजार 776 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें हाईस्कूल में 91 हजार 914 व इंटरमीडिएट में 86 हजार 282 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ये भी पढ़े: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, यहां देखें UP Board Exam Time Table
बीते वर्ष से 2022 में 28 हजार 75 परीक्षार्थी कम शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ 12 मार्च को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक राजकीय बालिका इंटर कालेज में की जाएगी। जिसमें परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों की तैयारियों की समीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है।