गाजीपुर में नकल विहीन परीक्षा को लिए प्रशासन चौकस, 229 केंद्रों में 15 अति संवेदनशील - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर (Ghazipur News) में आगामी 24 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की शुचिता बनाए रखने तथा उसे सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
गाजीपुर जिले (Ghazipur District) में बनाए गए कुल 229 केंद्रों में 15 अति संवेदनशील और एवं 55 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इस बार इन सभी केन्द्रों पर बाहर के केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी व्यवस्थापक पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। यह काम राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सौंपी गई है।
जिले में धारा 144 लागू
नकल विहीन और शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए जनपद को 10 जोन और 35 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहेंगे। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक-एक बाह्या केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है।
परीक्षा की निगरानी के लिए 11 सचल दल भी बनाए गए है। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। फोटोस्टेट की दुकान विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।