गाजीपुर में 229 केंद्र पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, तैयारियों पर हुई बैठक - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के महुआबाग स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीआईओएस डा. ओपी राय की अध्यक्षता में शनिवार को केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। इसमें केंद्रों पर सीसीटीवी संचालन की व्यवस्था, राउटर डिवाइस, आवंटित परीक्षार्थियों के सापेक्ष फर्नीचर की व्यवस्था, विद्यालय में साफ सफाई, शौचालय सहित कक्षों में प्रकाश, सहित परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पूरी तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी।
गाजीपुर जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। उत्तर पुस्तिका, प्रश्नपत्र और गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्रों रखने को लेकर भी सर्तकता बरती जा रही है।
गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर 229 केंद्र बनाए गए है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से विद्यालयों में परीक्षा को लेकर की तैयारियों की जानकारी ली। वहीं केंद्र पर परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर सभी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाहीं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नकल रोकने और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के सभी इंतजाम केंद्र पर व्यवस्थित रहना चाहिए।
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा करायी जाएगी। किसी भी विद्यालय में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में कमी मिलने व बोर्ड परीक्षा के दौरान लापरवाहीं बरतने पर केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। इसलिए केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा को लेकर पूरी सर्तकता बरते व केंद्र की बोर्ड परीक्षा को नकलमुक्त कराने को लेकर पूरी तैयारी की जांच करे।
कोई भी परेशानी होने पर कार्यालय में संपर्क करे। इस दौरान सिस्टर अल्फोनसा, मंजू प्रकाश, उमेश सिंह, मारकंडेय सिंह यादव, खालिद अमीर , शालिनी श्रीवास्तव, शिव शंकर गिरी, छविनाथ मिश्र, डॉ अरविंद, अवधेश कुमार, रामबदन यादव, पारसनाथ राय, मसीहुद्दीन कुरैशी, नवीन पाठक, विरेंद्र कुमार,आलोक श्रीवास्तव, बबुआ यादव, जुबेर अहमद, अजय मिश्र, संदीप राय आदि मौजूद रहे।