Today Breaking News

ग्राम प्रधान के घर लिखी जा रही थी यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, किशोर समेत 9 लोग गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. देवरिया जिले के स्व. विंध्याचल इंटर कालेज पैना की यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं को बाहर लिखवाने के गिरोह का पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को पर्दाफाश किया। उत्तर पुस्तिकाएं बड़का गांव के प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर लिखते हुए पकड़ी गईं। 

पुलिस ने डीआइओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता की तहरीर पर ग्राम प्रधान व केंद्र व्यवस्थापक समेत दस लोगों के विरुद्ध उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान व किशोर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य तारकेश्वर गुप्ता फरार चल रहा है।

ऐसे हुआ खुलासा

स्व. विंध्याचल इंटर कालेज पैना बरहज में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की संस्कृत व इंटर की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की उत्तर पुस्तिकाएं बड़का गांव में प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखते की सूचना मिली। उप जिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, सीओ बरहज देव आनंद, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बरहज टीजे सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। मौके से नौ लोगों को हाईस्कूल की संस्कृत व इंटर की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की आठ उत्तर पुस्तिकाएं लिखते व चित्र बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपितों में किशोर के अलावा गाजीपुर के नोनहरा थानाक्षेत्र के रूंदीपुर का मोनू पाठक उर्फ नागेश पाठक पुत्र फुल्लन पाठक उर्फ मधुसुदन, भलुअनी के फुलवरिया लाला गांव का उपेंद्र यादव पुत्र अक्षयबर यादव, सोनाड़ी गांव का हेमंत यादव पुत्र राजेंद्र यादव, बड़का गांव का विधायक गुप्ता पुत्र जीतु गुप्ता, शैलेश गुप्ता पुत्र नब्बेलाल गुप्ता, राज गुप्ता पुत्र धीरेंद्र गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता पुत्र नब्बेलाल गुप्ता, नब्बेलाल गुप्ता पुत्र स्व.केशव गुप्ता शामिल हैं।

कापियां व प्रश्नपत्र बरामद

पुलिस टीम ने कापियों व प्रश्न पत्रों को कब्जे में ले लिया मौके पर लिखी जा रही आठ कापियों पर परीक्षार्थी का रोल नंबर व विवरण, केंद्र व्यवस्थापक का मुहर व कक्ष निरीक्षक का हस्ताक्षर सहित सभी प्रविष्टियां अंकित थीं। इंटर चित्रकला की सात सादी कापियां, हाईस्कूल ए श्रेणी की 17 व बी श्रेणी की एक, इंटर ए श्रेणी की 15 कापियां, चित्रकला के 11, गृह विज्ञान के तीन व उर्दू के दो प्रश्नपत्र व नकल सामग्री बरामद किया। हाईस्कूल की सात कापियों पर परीक्षार्थी का विवरण, केंद्र व्यवस्थापक की मुहर, कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर व शेष 11 कापियां खाली थीं। इंटर की 12 कापियों पर केंद्र व्यवस्थापक के मुहर व तीन कापियां खाली मिलीं।

पूछताछ में आरोपितों ने बताई ये बात

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि हम लोग स्व. विंध्याचल इंटर कालेज पैना के प्रधानाचार्य के अलावा प्रधान के शिक्षक पुत्र की मिलीभगत से यह कार्य कर रहे हैं।

अधिकारी बोले

एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की नकल माफिया गिरोह का पर्दाफाश किया है। ग्राम प्रधान समेत नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र को कब्जे में लिया गया है।

'