UP Board Paper Leak: आज रद्द हुई 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी, हेल्पलाइन नंबर जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Board Paper Leak: पेपर लीक होने की वजह से आज 24 जिलों में रद्द की गई यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। उस दिन यह परीक्षा दोपहर की बजाए सुबह की पाली में आठ बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि यह ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से संयम बनाए रखने की अपील की है। कहा गया है कि यदि किसी छात्र या छात्रा को निरस्त की गई परीक्षा के बारे में किसी प्रकार की जिज्ञासा हो तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। इन नंबरों पर छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर-
प्रयागराज-18001805310, 18001805312
लखनऊ-18001806607, 18001806608
फैक्स नंबर- 0522 2237607
ट्विटर-@upboardexam2022
वाट्सएप-8840850347
फेसबुक-Upboard Exam
ईमेल- upboardexam2022@gmail.com
क्या हुआ है
यूपी बोर्ड परीक्षा में 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते दोपहर दो बजे से होने वाली ये परीक्षा 24 जिलों में रद्द कर दी गई। अन्य 51 जिलों में परीक्षा तय समय पर कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई का पर्चा लीक हुआ है। इसके मद्देनज़र उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे।
इन जिलों में रद्द की गई परीक्षा
जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।