Today Breaking News

रेलवे ने आसान की माता वैष्णो देवी की राह, प्रतापगढ़-अमेठी के रास्ते जम्मू के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को रेलवे राहत दे रहा है। रेलवे प्रशासन 20 मार्च को एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जो प्रतापगढ़-अमेठी के रास्ते जम्‍मूतवी जाएगी।

ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी-जम्मूतवी होली स्पेशल ट्रेन 20 को वाराणसी से शाम 6:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भदोही, जंघई, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली होकर रात 12:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से रवाना होकर होली स्पेशल ट्रेन शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, सरहिंद, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट होते हुए अगले दिन 21 मार्च की रात 9:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी थर्ड की तीन, स्लीपर की 12, सामान्य श्रेणी की चार बोगियां होंगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि जम्मूतवी की होली स्पेशल ट्रेन से नियमित ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट का दबाव कम होगा। यात्रियों को कंफर्म सीटें मिल सकेंगी। इसी तरह दक्षिण भारत आने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया है।

ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल 26 मार्च को गोरखपुर से चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग होते हुए कानपुर, भोपाल-इटारसी-नागपुर के रास्ते एर्नाकुलम की ओर रवाना होगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05304 एर्नाकुलम गोरखपुर होली स्पेशल 28 मार्च को एर्नाकुलम से चलकर ऐशबाग के रास्ते गोरखपुर की ओर जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब भी दक्षिण भारत के कई स्टेशनों से यूपी आने वाले यात्रियों को वेटिंग लिस्ट के कारण परेशानी हो रही है। इस ट्रेन के फेरे बढ़ने से इन यात्रियों को राहत मिलेगी।

'