जमानियां में मेमू ट्रेन में नहीं होती टिकट की चेकिंग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम प्रभात कुमार के द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान 19 किमी लंम्बी दिलदारनगर ताडीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली मेमू ट्रेन की सुरक्षा और अभियान चलाकर टिकट की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है। इसके चलते महकमे को रोजाना राजस्व की क्षति हो रही है।
दशकों से संचालित इस ब्रांच लाइन पर चलने वाली एकमात्र आठ बोगियों, 680 सीटर एवं गैंग-वे युक्त इलेक्ट्रिक मेमों ट्रेन से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री ,स्कूली छात्र छात्राएं, व्यापारी, सरकारी ,निजी नौकरी पेशा ,किसान आदि के अलावा अन्य लोग भी इस मेमू से यात्रा कर गंतव्य को जाते है, मगर जहां तक टिकट कटवाकर यात्रा करने की बात है तो कुछ मुसाफिर ही नियमों का पालन करते है ,शेष फ्री में आते जाते है।
हालाकि विभाग के तरफ से समय समय पर ध्वनिविस्तारक यंत्रों के जरिए बिना टिकट यात्रा को लेकर चेतावनी दी जाती है ,बावजूद लोगों में बिना टिकट पकडे जाने को लेकर तनिक भी भय नहीं है ,मालूम हो कि चलने वाली यह मेमू दिन में निर्धारित समय पर तीन बार आती-आती है। यात्रियों का कहना है कि विभाग के द्वारा इस लाइन पर कब चेकिंग अभियान चलाया गया पता नहीं ,यही नहीं ट्रेन की सुरक्षा को लेकर भी महकमा उदासीन बना हुआ है।
शायद ही कभी ट्रेन में आरपीएफ की टीम चलती हो , इन्हीं कारणों से यात्रा करने वाले महिला ,पुरूष खुद की सुरक्षा को लेकर प्राय: चिन्तित रहते हैं । इस सम्बन्ध में दानापुर मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि विभाग ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है, रहा सवाल बेटिकट यात्रा करने वालों का तो बहुत जल्द ही अभियान चला इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।