ट्रेन से बिहार शराब ले जा रहे 3 तस्कर गाजीपुर में पकड़ाए, त्योहार में शराब की डिमांड बढ़ी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली पर्व पर ट्रेनों के माध्यम से बिहार में शराब ले जाने वाले तस्करों के खिलाफ जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम पकड़ने में जुट गई है। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम जीआरपी प्रभारी प्रवेश सिंह व आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर जांच की। इस दौरान के प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर स्टेशन बोर्ड नाम पट्टिका के पास से पटना बिहार के नवतपुर थाना के भगवानपुर निवासी आकाश व दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जबुरना निवासी राजकुमार तथा बिहार आरा के नवादा निवासी कृष्ण कुमार के पास से शराब बरामद की है।
इस दौरान 22 हजार 10 रुपये मूल्य के 163 अदद टेट्रा पैक फ्रूटी प्रत्येक 180 एमएल अंग्रेजी शराब और 12 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब प्रत्येक 375 एमएल कुल बरामद अंग्रेजी शराब 33 लीटर 840 एमएल था। तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई में पुलिस जुट गई।
जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया कि आरपीएफ प्रभारी बाल गंगाधर धर के साथ संयुक्त टीम बनाकर प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान टीम प्लेटफार्म नंबर दो पश्चिमी छोर रेलवे नाम पट्टिका बोर्ड से तीन शराब तस्करों को पकड़ा। चौकी लाकर सभी की तलाशी की गई तो तस्कर आकाश एक सफेद रंग के झोले में 75 अदद टेट्रा पैक फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक शराब 180 एमएल जिसकी अनुमानित कीमत 8250 रुपया व दूसरे अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से काले रंग के पिट्ठू बैग मे 58 अदर टेट्रा पैक फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक अनुमानित मूल्य 6380 की पाई गई। वहीं तीसरे अभियुक्त कृष्ण कुमार के पास से एक अदद सफेद झोले मे 12 अदद हाफ बोतल अंग्रेजी शराब 375 एमएल व 30 बोतल ट्रेटा पैक जिसकी कीमत 7380 रुपये थी बरामद हुई।
इस दौरान पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यहां से शराब खरीदकर बिहार में महंगे दामों में बेचने जा रहे थे।टीम में हेड कांस्टेबल औरंगजेब, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल कौशल सिंह, सुनील कुमार व आरपीएफ कांस्टेबल धर्मराज आदि मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार गाजीपुर से बिहार के लिए शराब तस्करी का दौर खूब चल रहा है। शराब तस्करों की होली में खूब चांदी है। इस लिहाज से पुलिस और जीआरपी की टीम भी खूब सक्रिय है।