ताड़ीघाट मऊ रेल परियोजना: गार्डर लांचिग को लेकर 5 घंटे का रहेगा ब्लाक - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट मऊ रेल परियोजना के तहत मेदिनीपुर गांव के पास पिलर 41 और 42 पर राजमार्ग के ऊपर गार्डर लांचिग का काम बारह मार्च को सुबह नौ बजे से कराने का निर्णय लिया गया है।
लांचिग को देखते हुए आरवीएनएल ने राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षा कि दृष्टिगत पांच घंटे के ब्लाक लेने का निर्णय लिया है। इस बाबत रेलवे ने एक पत्र एसपी और डीएम और संबंधित सुहवल थाने को एहतियातन प्रेषित कर दिया है। वाहनों के आवागमन पर कोई विपरीत असर न पड़े, सुचारु तरीके से वाहन चलते रहे इसके लिए मार्ग/ परियोजना के दूसरे हिस्से की तरफ से सात फीट चौड़ा अस्थाई मार्ग बनाने में संस्था जुट गई है।
लांचिग के दौरान भारी लोडेड और बड़े वाहनों को इस दौरान कुछ घंटे परेशानी उठानी पड़ सकती है। मालूम हो कि पहले चरण की यह परियोजना सोनवल मेदिनीपुर से गंगा नदी होते हुए शहर के सिटी स्टेशन और घाट स्टेशन तक जानी है, जिसकी लंबाई करीब चौदह किमी है।
इस संबंध में ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राजमार्ग के ऊपर होने वाले गार्डर लांचिग के लिए मार्ग एहतियातन शनिवार को पांच घंटे का ब्लाक किया जाएगा। यातायात प्रभावित न हो इसके लिए कार्य स्थल के बगल से मार्ग बनाया जा रहा है, जिससे आवागमन चलता रहे।