MLC प्रत्याशी के घर अवैध कब्जा हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची राजस्व की टीम, घर तोड़ने की चर्चा पर पहुंचे सपा विधायक - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी मदन यादव के गांव अधियारां में बुधवार को अवैध कब्जे हटाने और सामुदायिक शौचालय की जमीन की पैमाइश करने के लिए जमानिया एसडीएम भारत भार्गव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। पैमाइश के दौरान कई बार ग्रामीणों से कर्मचारियों की नोकझोंक भी हुई।
मदन यादव इस गांव के प्रधान हैं और बुलडोजर से उनका घर तोड़ने की चर्चाएं इलाके में शुरू हो गईं इसके बाद कई विधायक, बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और ग्रामीण वहां पहुंच गए। बुधवार को एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ला और निर्दल प्रत्याशी देवेंद्र के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के विशाल सिंह चंचल एवं निर्दल मदन सिंह आमने सामने हैं।
दिन में 11 बजे एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम अवैध कब्जे हटाने और सामुदायिक शौचालय की जमीन की पैमाइश करने के लिए अधियारां गांव पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही गांव में प्रधान के घर को बुलडोजर से तोड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई। यह बात पूरे क्षेत्र में तेजी से फैली और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण और सपा कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे।
अतिक्रमण हटाने पर आपत्ति जताई
विधायक ओमप्रकाश सिंह, डा. वीरेंद्र यादव, सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम से चुनाव के दौरान जमीन की पैमाइश करने और अतिक्रमण हटाने पर आपत्ति जताई। उसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी मौके से चले गए। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन परेशान कर रहा
विधायक ओमप्रकाश सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन पार्टी के लोगों को बेवजह परेशान कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया कि पार्टी प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ला का पर्चा दबाव बनाकर वापस कराया गया है।
ब्लाक को सौंप दी गई जमीन
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मदन यादव पर दबाव बनाया जा रहा है। इसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम भारत भार्गव का कहा है कि अवैध कब्जे को खाली कराकर सामुदायिक शौचालय के लिए जमीन का सीमांकन किया। जमीन ब्लाक को सौंप दी गई है।