जौनपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में पथराव व फायरिंग, सपा कार्यकर्ता को लगी गोली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रीठी बाजार में सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फायरिंग, पथराव, तोड़फोड़ से दहशत का माहौल बन गया। गोली लगने से सपा का एक कार्यकर्ता घायल हो गया। पथराव में दो बाइक, कई दुकानें व ठेले क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है। भारी तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को उच्चाधिकारी बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिकों व पुलिस जवानों के साथ देर रात तक डटे हुए हैं।
इस विधान सभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक सपा प्रत्याशी लकी यादव, जदयू के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, भाजपा के डा. कृष्ण प्रताप सिंह, बसपा के शैलेंद्र यादव समेत कुल 12 उम्मीदवार भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं। इंटर कालेज रीठी मतदान केंद्र पर दिन भर फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच नोकझोंक होती रही। शाम छह बजे मतदान संपन्न होने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थक पास ही स्थित रीठी बाजार में फायरिंग करने लगे।
पता चलने पर पहुंच गए दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान दोनों तरफ गोलीबारी में सपा कार्यकर्ता 27 वर्षीय संदीप यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी गांव ककोहियां दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से हवा में भी सात-आठ राउंड गोलियां चलाईं गईं। करीब आधे घंटे तक बाजार में भगदड़ और भय का वातावरण बना रहा। पथराव में चार बाइक कई दुकानें व ठेले क्षतिग्रस्त हो गए।
दहशत के चलते बाजार में सियापा छा गया। खबर लगते ही एएसपी द्वय डा. संजय कुमार (सिटी), शैलेंद्र कुमार सिंह (ग्रामीण), सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस जवानों के साथ पहुंचे, किंतु तब तक दोनों प्रत्याशियों के उग्र समर्थक वहां से इधर-उधर हो गए। बाजार में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस हवाई फायरिंग से इनकार कर रही है। किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर भी नहीं दी गई है। रात करीब आठ बजे घायल संदीप यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सपा प्रत्याशी लकी यादव समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। डाक्टरों ने संदीप को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।