भाजपा को टक्कर देने के लिए सपा को गाजीपुर जिले में नहीं मिला कोई प्रत्याशी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर से विधान परिषद सदस्य हेतु समाजवादी पार्टी ने पं.भोला नाथ शुक्ल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पं. भोला नाथ शुक्ल भदोही जनपद के सुरियावां गांव के निवासी हैं । शुक्ल 2017 में मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। 2015 में सुरियावां ब्लाक से प्रमुख का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने आज जनपद में आकर नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने के पश्चात उन्होंने पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सहयोग एवं समर्थन की अपील किया।
कुछ दिन पहले हुए विधानसभा चुनाव में जिले के सातों सीट पर जीत का परचम लहराने वाली पार्टी सपा को एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिला। इस चुनाव में पार्टी दूसरे जनपद के प्रत्याशी पर दांव लगा रही है। हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी की, जिसके वर्तमान भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल को टक्कर देने के लिए भदोही के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा वर्तमान एमएलसी विशाल सिंह चंचल पुनः चुनाव लड़ रहे है। इससे राजनीतिज्ञों में इस बात की चर्चा थी कि आखिरकार समादवादी पार्टी इस चुनाव में किस प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी। लोग अपने-अपने तरीके से प्रत्याशी का कयास लगाते रहे। इसी बीच मंगलवार को विशाल सिंह चंचल के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया। इनके पर्चा खरीद के करीब दो घंटा बाद सपा प्रत्याशी के रूप में भदोही जनपद के सुरियावां गांव निवासी पंडित भोला नाथ शुक्ल ने नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा खरीदा।
इन लोगों ने लिया नामांकन पत्र
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद के लिए निर्वाचन -2022 हेतु आज विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म लिया गया। जिसमें मदन सिंह पुत्र रामआशीष सिंह , 36 अधियारा गाजीपुर, सदानन्द पुत्र पलकधारी ग्राम तियरा पोस्ट तिलसड़ा गाजीपुर, विशाल सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम तेतारपुर पोस्ट गौरी सैदपुर गाजीपुर, भोलानाथ पुत्र राजपति शुक्ला ग्राम व पोस्ट सुरियांवा भदोही ने नामांकन पत्र लिया ।